×

उदयपुर के हर्ष को तैराकी में मिला गोल्ड मेडल

आगामी 7 नवंबर से हरियाणा मे आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे

 

उदयपुर, 21 अक्टूबर 2023। भोपाल में संपन्न हुई सीबीएसई वेस्ट जोन तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर के तैराक हर्षदित्य सिंह राणावत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले मे स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। साथ ही 100 मीटर फ्री स्टाइल व 50 मीटर बैक स्ट्रोक इवेंट में भी रजत पदक अपने नाम किया।

छात्रा वर्ग मे अंशिका धाकड़ ने 100 मीटर फ्री स्टाइल मे रजत पदक के साथ 50 बटरफ्लाई और एक अन्य इवेंट मे काँस्य पदक अपने नाम किया। तैरकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बताया कि दोनों ही तैराक खेलगांव तरणताल पर नियमित प्रशिक्षण ले रहे है व आगामी 7 नवंबर से सोनीपत, हरियाणा मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे। भोपाल मे राजस्थान, मध्यप्रदेश व गुजरात के लगभग 800 तेराको ने भाग लिया।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, खेल अधिकारी अजीत जैन व राजस्थान तेराकी संघ के सचिव विनोद सनाढय ने चयनित खिलाड़ियों कों शुभकामनायें दी व अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।