राज्य तैराकी में उदयपुर के हर्षदित्य का दमदार प्रदर्शन
बनाए 4 नए कीर्तिमान
Jun 26, 2024, 18:30 IST
उदयपुर 26 जून 2024। हाल ही में राजस्थान तैराकी संघ के तत्वाधान में जयपुर मे संपन्न राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर के हर्षदित्य सिंह राणावत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण और 3 रजत पदक सहित 7 पदकों पर कब्ज़ा जमाया।
खेलगांव तरणताल के मुख्य तैराकी प्रशिक्षक डॉ.महेश पालीवाल ने बताया कि हर्षदित्य ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 नए कीर्तिमान बनाये।
हर्षादित्य की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी खेलगांव ललित सिंह झाला व जिला खेल अधिकारी अजीत जैन ने बधाई दी एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।