{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अखिल भारतीय MKM हिंद ज़िंक फूटबाल- हिंदुस्तान जिंक 11 सेमीफाइनल में

क्वार्टर फाइनल मुकाबला दून स्टार फुटबॉल क्लब देहरादून व हिंदुस्तान जिंक 11 के बीच हुआ मेजबान टीम ने एक गोल से मैच जीत सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 

उदयपुर 22 जनवरी 2025। जावर माइंस, संभाग की सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता अखिल भारतीय मोहन कुमार मंगलम स्मृति हिंदी जिंक फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन दून स्टार फुटबॉल क्लब देहरा देहरादून हिंदुस्तान जिंक 11 के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया।  

मैच शुरू होने के साथ ही दोनों ही टीमें छोटी-छोटी पास के सहारे खेलते हुए गोल का प्रयास करने लगी मैच की तीसरे मिनट में देहरादून के खिलाड़ी मैदान पर फोऊल खेला जिस पर रेफरी ने उन्हें चेतावनी के लिए पीला कार्ड दिखाया। मैच के 10 मिनट में देहरादून को कॉर्नर मिला परंतु उसके खिलाड़ी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए। 

मैच के 32 मिनट में डीके बाहर देहरादून के खिलाड़ी द्वारा फाऊल खेलने पर रेफरी ने किक का निर्णय लिया  मेजबान हिंदुस्तान जिंक के खिलाड़ियों नेबिना मौका गंवाए कीक का फायदा उठाते हुए आशीष को पास दी आशीष ने गोल दाग कर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक मेजबान टीम जीरो के मुकाबले एक गोल से आगे रही।मध्यांतर के बाद के खेल में देहरादून के खिलाड़ी बराबरी पर लाने के लिए प्रयासरत रहे। दोनों ही टीमें आक्रामक रूप से एक दूसरे पर आक्रमण कर रही थी देहरादून बराबर करने के लिए व मेजमैन टीम मैच अपने नाम करने के लिए । मैच के 25 वे मिनट में देहरादून को गोल्डन चांस मिला  गोल करने का परंतु मेजबान टीम के गोलकीपर ने हवा में डाई  मारते हुए बोल पकड़ कर गोल होने से बचा लिया। 

स्थानीय टीम होने के कारण स्टेडियम में दर्शको की भारी संख्या मौजूद रही महिलाएं भी मैच का आनंद ले रही थी। मैच बाद ही रोमांचित हो चुका था देहरादून की टीम अपना शून्य हटाकर बराबरी पर लाने का अंतिम क्षणों तक प्रयास करती रही।मेजबान हिंदुस्तान जिंक  जीरो के मुकाबले एक गोल से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आयोजन सचिव लालू राम मीणा ने बताया कि  23 जनवरी को प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला पंजाब 11 व कश्मीर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब कश्मीर के बीच अपराह्न 3:00 बजे शुरू होगा।