×

जावर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

रोमांचक फाइनल मुकाबले मे डीएवी जावर माइंस ने 3- 0 से विजय प्राप्त की

 

उदयपुर 25 नवंबर 2021। 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल अंडर 14 वर्षीयय प्रतियोगिता छात्र 2021-22 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रवां जावर के तत्वावधान में प्रतापपुरा स्टेडियम मे लालू रामजी मीणा जावर माइंस महामंत्री मजदूर संघ के मुख्य अतिथि एवं किशोर कुमार एस बी यू हेड जावर माइंस एवं अनूपम निधि सीएसआर हेड विशिष्ट अतिथि के आतिथ्य मे संपन्न हुआ।

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचयात के सरपंच प्रकाश मीणा, नेवा तलाई सरपंच किशन मीणा एवं भलाड़िया पंचायत प्रतिनिधि धुल चंद मीणा, हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस से आनंद चक्रवती, दीपक गकरेजा, अभिमन्यु राणावत एवं अंजलि असेजा उपस्थित थे। इस अवसर पर ब्लॉक् प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी परमेश्वर श्रीमाली, एवं पंचायत शिक्षा अधिकारी मय प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला शर्मा भी उपस्थित रहे।

आज के टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण डीएवी जावर माइंस एवं और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावर के मध्य खेला गया। रोमांचक फाइनल मुकाबले मे दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए डीएवी जावर माइंस ने 3- 0 से विजय प्राप्त की। इस प्रतियोगिता मे जिले की कुल 25 टीमों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का प्रतिवेदन जनरल रेफरी जनक सिंह रावत द्वारा प्रस्तुत किया गया। ग्राम पंचयात सरपंच प्रकाश मीणा ने एवं प्रतियोगिता आयोजक मण्डल ने हिंदुस्तान जिंक जावर माइंस को धन्यवाद प्रेषित किया।

कार्यक्रम का संचालन स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मांगीलाल मीणा एवं प्रधानाध्यापक धुलेश्वर मीणा द्वारा किया गया एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।