×

कोगटा किंग्स ने जीता सॉफ्ट बॉल क्रिकेट लीग

आईसीएआई की उदयपुर शाखा का आयोजन
 

उदयपुर 2 नवंबर 2021। आईसीएआई के सीआईआरसी की उदयपुर शाखा ने अपने सदस्यों के लिए चावत स्पोर्ट्स अकादमी में सीए सॉफ्ट बॉल क्रिकेट लीग 2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता के फाईनल में कोगटा किंग्स ने फाइनल में कोठारी पैंथर्स को हराकर टूर्नामेंट जीता।

शाखा अध्यक्ष सीए आशीष ओस्तवाल ने बताया कि सीए सूरज थडानी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का तो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरूस्कार सीए अक्षय जैन को मिला। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सीए सविता गुप्ता व सीए को तरुण जैन और 35 वर्ष से अधिक उम्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सीए सुधीर मेहता को दिया गया।  

कार्यक्रम में समन्वयक सीए अदब बाबेल, सीए अमित जैन, सीए राहुल माहेश्वरी और सीए देवाशीष कोगटा थे। सीए दिलीप सिंह बाबेल ने 7 सही भविष्यवाणियों का अनुमान लगाकर मूड इंडिया चुनाव जीता। टूर्नामेंट में 8 टीमों के 88 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मूड इंडिया और धामू फर्नीचर प्रमुख प्रायोजक थे।