ICAI की उदयपुर शाखा के इन्डोर गेम्स आयोजित
विभिन्न खेलों में 75 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया
उदयपुर। आईसीएआई के सीआईआरसी की उदयपुर शाखा ने वैकुंठ खेल अकादमी में उदयपुर शाखा के सदस्यों के लिए इंडोर स्पोर्ट्स 2021-22 का आयोजन किया।
उदयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए आशीष ओस्तवाल ने बताया कि विभिन्न खेलों में 75 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। टुनामेन्ट में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम और शतरंज प्रतियोगितायें आयोजित की गई। पुरुष बैडमिंटन एकल में आनंद पगरिया ने जीत हासिल की और महिला बैडमिंटन एकल धवलक्षी जैन विजेता रहीं। बैडमिंटन युगल में आनंद पगरिया और विशाल मेनारिया विजेता रहे और महिला बैडमिंटन युगल में धवलक्षी जैन और मानसी जैन विजेता रहीं। शतरंज प्रतियोगिता जियानाथ ने जीती।
उन्होंने बताया कि महिला टेबल टेनिस में युक्ति कोठारी विजेता रहीं जबकि युगल एकता दलाल और धवलक्षी जैन ने, पुरुष टेबल टेनिस मयंक सुराणा ने व युगल मयंक सुराणा और तरुण जैन ने जीता। कैरम प्रतियोगिता में विशाल पारिख ने सिंगल्स जीते और साहिल जोस और ज़िया नाथ ने डबल्स जीते। कार्यक्रम का संचालन अमित जैन, राहुल माहेश्वरी और दीपक गोयल ने किया।