{"vars":{"id": "74416:2859"}}

एशियन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने 28 पदक जीते

राजस्थान के दीपक कुमार शर्मा ने दो स्वर्ण पदक हासिल किये

 

उदयपुर 16 अक्टूबर 2025। हांगकांग के क्वीन एलिजाबेथ स्टेडियम में संपन्न हुई एशियन सीनियर, जूनियर, सब जूनियर एवं मास्टर इक्विप्ड एवं क्लासिक बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने 16 स्वर्ण, 10 रजत एवं 2 कांस्य पदक सहित कुल 28 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया l   

भारतीय टीम के कोच एवं राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के आयोजन सचिव विनोद साहू ने बताया की एशियन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में राजस्थान के दीपक कुमार शर्मा ने 93 किलोग्राम मास्टर टू भार वर्ग में भाग लेते हुए क्लासिक एवं इक्विप्ड दोनों वर्गों में दो स्वर्ण पदक जीत कर राजस्थान का नाम रोशन किया l 

दीपक के हांगकांग से जयपुर पहुचंने पर, जयपुर एयरपोर्ट से भाजपा जिला कार्यालय तक जुलूस के रूप में जोरदार स्वागत करते हुए लाया गया l दीपक के चाहने वालो ने एयरपोर्ट पर फूल मालाओ से एवं आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया l बीच रास्ते में जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया गया l शहर भाजपा कार्यालय पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल, भाजपा प्रवक्ता निर्मला सैनी, युवा नेता मनोज पांडे, विप्र फाउंडेशन के प्रवक्ता सुशील शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच आशीष जेमन, राष्ट्रीय खिलाड़ी जितेंद्र शर्मा, योगेंद्र सोगारवाल सहित कई खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l

राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के आयोजन सचिव विनोद साहू ने बताया कि भारतीय टीम ने 105 किलोग्राम सीनियर वर्ग में दिल्ली के भास्कर शाह ने बेंच प्रेस में 325 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता, वहीं 76 किलो सीनियर महिला वर्ग में मणिपुर की लिमा चानू ने कांस्य पदक जीताl 84 किलो से अधिक सीनियर भार वर्ग में तमिलनाडु की आर अमोदिनी ने रजत पदक जीता l वहीं 52 किलो जूनियर भार वर्ग में केरल की नैयला नजूब ने कांस्य पदक, 43 किलो जूनियर वर्ग में उत्तर प्रदेश की रोमा सिंह ने स्वर्ण पदक जीता l 

69 किलो जूनियर महिला वर्ग में मणिपुर की नीमी चानू ने स्वर्ण पदक जीता l 105 किलो जूनियर पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र के सोहम समीर ने रजत पदक, 120  किलो से अधिक जूनियर भार वर्ग में दिल्ली के अर्जुन वत्स ने रजत पदक जीता l वही सब जूनियर वर्ग में 93 किलो भार वर्ग में हरियाणा के ऋषभ पाल ने रजत पदक, 120 किलो से अधिक सब जूनियर वर्ग में दिल्ली के तनिष्क गर्ग ने स्वर्ण पदक जीता l 

53 किलो सब जूनियर वर्ग में कर्नाटक के अवनील डिसूजा ने क्लासिक एवं इक्विप्ड दोनों वर्गों में खेलते हुए एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीता l 52 किलोग्राम मास्टर वन में महाराष्ट्र की हेतल गलिया ने स्वर्ण पदक, 63 किलोग्राम मास्टर वन में महाराष्ट्र की दीप्ति दोषी ने स्वर्ण पदक, 120 किलो से अधिक भार में मास्टर वन में कर्नाटक के विनय कुमार ने स्वर्ण पदक जीताl 

वही मास्टर टू 93 किलो वर्ग में राजस्थान के दीपक कुमार शर्मा ने क्लासिक एवं इक्विप्ड दोनों वर्गों में खेलते हुए दो स्वर्ण पदक जीते l 120 किलो से अधिक भार वर्ग में मास्टर टू में महाराष्ट्र के दीपक शर्मा ने दो स्वर्ण पदक जीते l 84 किलोग्राम से अधिक भार में मास्टर टू वर्ग में कर्नाटक की गीता बाई ने स्वर्ण पदक,   83 किलो मास्टर टू वर्ग में दिल्ली के आनंद मंडिया ने स्वर्ण पदक जीता l 

69 किलो मास्टर टू वर्ग में महाराष्ट्र की वीरेन कौर ने रजत पदक जीता l 93 किलो मास्टर टू वर्ग में आंध्र प्रदेश के यज्ञना प्रसाद ने रजत पदक, 83 किलो  मास्टर टू वर्ग में उत्तर प्रदेश के रुबिन श्रीवास्तव ने रजत पदक, 120 किलो से अधिक वर्ग में मास्टर टू में आंध्र प्रदेश की रामु धुलिपल्ला ने रजत पदक जीता l 
83 किलोग्राम मास्टर फोर वर्ग में झारखंड के इंद्रजीत सिंह ने क्लासिक एवं इक्विप्ड दोनों वर्ग में खेलते हुए दो स्वर्ण पदक जीते l 

इस तरह भारतीय टीम ने कुल 16 स्वर्ण, 10 रजत एवं 2 कांस्य पदक सहित कुल 28 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया l भारतीय टीम का दिल्ली पहुंचने पर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया l भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर पावरलिफ्टिंग इंडिया के अध्यक्ष सतीश कुमार कुदरोली, महासचिव अर्जुन अवार्ड विजेता पी जे जोसफ ने सभी खिलाड़ियों एवं कोच विनोद साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी l