भारतीय टेनिस बाॅल क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीपसिंह राव ने विद्यार्थियों को दिए टिप्स
वरड़ा और धार उमावि में हुई शनिवारिय सभा
उदयपुर 10 अगस्त 2024। स्कूली विद्यार्थियों को शैक्षिक के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों की और उन्मुख करने के उद्देश्य से जिले के दो सरकारी विद्यालयों में शनिवारिय सभा का आयोजन किया गया। स्कूल प्रशासन और कश्ती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वरड़ा और धार गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस शनिवारिय सभा का विद्यार्थियों ने जमकर लुत्फ उठाया।
इस दौरान भारतीय टेनिस बाॅल क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीपसिंह राव और अतिथि कलाकारों के साथ विद्यार्थियों ने अपने कला कौशल और अभिरुचि पर संवाद किया।
बतौर अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता क्रिकेटर कुलदीपसिंह राव विद्यार्थियों से रूबरू हुए और उन्होंने क्रिकेट की बारीकियों के साथ अपने क्रिकेट कॅरियर के उतार-चढ़ावों, अन्तर्राष्ट्रीय पदक जीतने और इसके मुकाम पर पहुंचने के लिए किए गए अभ्यास के बारे में विद्यार्थियों को खुलकर बताया तो विद्यार्थी बड़े उत्साहित हुए। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी राव से खुलकर संवाद किया और अपनी शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान क्रिकेटर राव ने मैदान में भी विद्यार्थियों के साथ क्रिकेट खेला और क्रिकेट की बारीकियों के बारे में बताया।
कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि इस मौके पर आईआईटियन आशिमा गोयल ने वेस्ट से बेस्ट, कचरा प्रबंधन और जैविक खेती, सोशल मीडिया एक्सपर्ट संदीप राठौड़ ने स्क्रीन टाइम कम करने आदि विषयों पर विद्याथियों से संवाद किया। इस मौके पर प्रस्तर शिल्पकार व सृजनधर्मी शिक्षक हेमंत जोशी शिल्पकला व चित्रकला की बारीकियों से रूबरू करवाया।
विद्यालय प्रधानाचार्य डाॅ. सत्यनारायण सुथार और डॉ. मनोहर लाल सुथार ने अतिथियों को विद्यालयी गतिविधियों की जानकारी दी। वरड़ा में उप प्रधानाचार्य इंद्रा शर्मा और धार में रेखा जोन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिथियों के बारे में जानकारी दी।