इंटर कॉलेज महिला खो-खो प्रतियोगिता का आगाज
उदयपुर 26 नवंबर 2024। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अन्तर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत सत्र 2024-25 में विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के तत्वावधान में अन्तर महाविद्यालयी खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह एम.बी. खेल परिसर में स्थित ग्राउंड पर हुआ।
आयोजन सचिव डॉ. भीमराज पटेल ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की सह अधिष्ठाता प्रो. दिग्विजय भटनागर, समारोह की अध्यक्षता डॉ. हेमराज सिंह चौधरी, सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा, विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल ने की तथा विशिष्ट अतिथि श्री मोहन मीणा, वरिष्ठ व्याख्याता, शारिरीक शिक्षा विभाग, उदयपुर व श्री जसवन्त सिंह जैतावत थे। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता का शुम्भारंभ किया।
अन्तर महाविद्यालयी खो-खो (महिला) प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में प्रथम दिन प्रज्ञान महाविद्यालय, आकोला, सुयश महाविद्याल, राशमी, द्रोणाचार्य महाविद्यालय, भीण्डर, विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट, बड़गांव, विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजसमन्द ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
दूसरे चरण में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, सुयश महाविद्याल, राशमी, विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजसमन्द ने अपने मैच जीतकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता पर्यवेक्षक डॉ. माया चौधरी, चयन समिति सदस्य श्री राजेश जीनगर और सभी टीमों के मैनेजर व कोच, निर्णायकगण एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।