अंतर ज़िला बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में मेजबान उदयपुर सेमीफाइनल में
उदयपुर,जयपुर एवं जोधपुर टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई
फाइनल एवं मुख्य ड्रा के एकल युगल एवं मिश्रित युगल मुकाबले खेले जाएंगे
लवकुश स्टेडियम में अंडर-19 बालक बालिकाओं की राज्य स्तरीय अंतर ज़िला एवं जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के आज टीम स्पर्धा मुकाबलो में मेजबान उदयपुर जयपुर एवं जोधपुर टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
प्रतियोगिता आयोजन सचिव सुधीर बक्शी ने बताया की लव कुश इनडोर स्टेडियम में आज अंतर जिला टीम चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल एवं क्वार्टर फाइनल मुकाबले आयोजित हुए पहले क्वार्टर फाइनल में जयपुर में हनुमानगढ़ को 3 -1, जोधपुर में डूंगरपुर को 3-0, उदयपुर ने कोटा को 3-1 एवं झुंझुनू एवं टोंक के बीच मैच जारी था।
राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव केके शर्मा ने बताया कि बुधवार को अंतर जिला टीम चैंपियनशिप के सेमी फाइनल ,फाइनल एवं मुख्य ड्रा के एकल युगल एवं मिश्रित युगल मुकाबले खेले जाएंगे।
उदयपुर बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष कमल भंडारी ने जानकारी दी की उदयपुर टीम में अर्क जैन, प्रसून वैष्णव, मौलिक, लक्ष्य चावत, दिव्यांशु, आनंदिनी, नैंसी, नूपुर, ईशा, सलोनी टीम मैनेजर भगवान वैष्णव एवं कोच चांद चावत उपस्थित थे।