अंतर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड ओपन शतरंज प्रतियोगिता 16 अप्रैल से
भारत सहित 3 देशों की फेडरेशन के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
हिस्सा लेने वाले देशों में रशिया, श्रीलंका, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका शामिल
उदयपुर 14 अप्रैल 2023 । चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ, के तत्वावधान में लेकसिटी चेस फेस्टिवल पांचवी होली कप क्लासिकल अंतराष्टीय फीडे रेटेड ओपन शतरंज प्रतियोगिता कल 16 अप्रैल से आर्बिट रिसोर्ट न्यु भोपालपुरा आर.के. सर्कल मे आयोजित होगी।
चेस इन लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया की भारत सहित 3 देशों फेडरेशन जिसमें रशिया , श्रीलंका, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के खिलाड़ी व देश भर से 400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आयोजन प्रमुख व अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता प्रथम चक्र प्रातः 10:00 बजे खेला जाएगा। शहर के प्रतिभागियों के लिए आयोजकों के द्वारा निःशुल्क लंच की व्यवस्था की गई है।
राजस्थान शतरंज संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र तेली ने बताया कि 5 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 15 लाख रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार सहित प्रथम 35 स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।
उपाध्क्षय डॉ ओम साहू ने बताया कि विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर 7, 9, 11, 13 आयु वर्ग व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। चेस इन लेकसिटी सचिव व राज्य संघ के कार्यकारिणी सदस्य विकास साहू ने बताया कि पुरस्कारों में फीडे रेटिंग 1300 से 1599 वर्ग, फीडे रेटिंग 1000 से 1299 वर्ग के विजेता, अनरेटेड़, वेर्टन वर्ग के विजेता, महिला वर्ग मे विजेता को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।
पुरस्कारों की कुल संख्या 139 प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाड़ीयों के साथ-साथ अनरेटेड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढ़ायेंगे साथ ही अनरेटेड खिलाड़ीयों के लिए फीडे रेटिंग लेने का मौका रहेगा।