जयपुर के SMS स्टेडियम में होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम करेंगी जयपुर में भारतीय टीम से मुकाबला
Sep 20, 2021, 19:58 IST
पहला T-20 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में
क्रिकेट देखने वालों के लिए यह खबर बेहद अहम है। क्योंकि अब राजस्थानवासियों को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने मिलेंगे। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम जयपुर में भारतीय टीम से मुकाबला करेगी। न्यूजीलैंड की टीम नवंबर में भारत दौरे पर आएगी। न्यूजीलैंड T-20 के साथ दो टेस्ट भी भारत से खेलेगा।
इसमें पहला T-20 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा। अगले साल फरवरी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी। वेस्टइंडीज के साथ भारत तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगा। वेस्टइंडीज का भारत से दूसरा वनडे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाना प्रस्तावित है।