{"vars":{"id": "74416:2859"}}

IPL 2025: क्या है क्वालीफायर मैचों का गणित 

भले ही प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमें मि्ल गई हों, लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ कि कौनसी टीम क्वालीफायर 1 खेलेगी और कौनसी टीम एलिमिनेटर। 
 

22 मई 2025 । IPL  2025 की प्लेऑफ रेस अब समाप्त हो चुकी है। मुंबई इंडियंस की दिल्ली कैपिटल्स पर जीत से आईपीएल के 18वें सीजन में प्लेऑफ क्वालीफाई करने वाली चारों टीमें भी मिल चुकी है। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली मुंबई इंडियंस चौथी टीम बन गई है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ के लिए पहले से क्वालीफाई कर चुकी है।

भले ही प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमें मि्ल गई हों, लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ कि कौनसी टीम क्वालीफायर 1 खेलेगी और कौनसी टीम एलिमिनेटर। 

क्या है क्वालीफायर मैचों का गणित 

इस वक्त 18 अंक के साथ गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर है। इसके बाद 17-17 अंको के साथ आरसीबी दूसरे तो पंजाब किंग्स तीसरे स्थान पर है। वहीं 16 अंको के साथ मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस के क्वालीफाई करने वाली तीनो टीमों के अभी दो-दो मैच बाकी हैं। 

उल्लेखनीय है टॉप दो टीमें पहला क्वालीफायर खेलेंगी जबकि नीचे की दो टीमें एलिमिनेटर। जो टीमें पहला क्वालिफायर खेलती हैं उनके पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होता है। अगर वह हार भी जाते हैं तो उनका क्वालिफायर 2 मैच में उस टीम से मुकाबला होता है जो एलिमिनेटर मैच जीतती है। अभी भी टॉप चार में कोई भी ऊपर नीचे हो सकता है और कोई भी टीम पहला क्वालिफायर खेल सकता है।

गुजरात टाइटंस (GT)

18 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर हैं। उनके दो मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स से होने हैं। अगर वह दोनों मैच जीत गए तो उनके 22 पॉइंट हो जाएंगे और उनका पहला क्वालिफायर खेलना पक्का हो जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

आरसीबी के 17 पॉइंट हैं। उनको दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने हैं। अगर वह दोनों मैच जीते तो 21 पॉइंट उनके हो जाएंगे। इसके बावजूद भी उनका पहला क्वालिफायर खेलना पक्का नहीं होगा क्योंकि पंजाब किंग्स भी 21 अंक तक पहुंच सकती है और अगर उनकी बेहतर नेट रन रेट हुई तो वह पहला क्वालिफायर खेलेंगे।

पंजाब किंग्स (PBKS)

पंजाब किंग्स के दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो मैच बाकी हैं। अगर वह दोनों जीते तो 21 पॉइंट के साथ उनके पहले क्वालिफायर खेलने की संभावना तो होगी, लेकिन पुष्टि नहीं होगी। आरसीबी और गुजरात टाइटंस के मैचों के रिजल्ट पर यह काफी ज्यादा निर्भर करेगा।

मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई इंडियंस अभी भी पहले क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर सकती है। मुंबई का एक मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ बाकी है। अगर वह यह मैच जीत जाते हैं तो उनके 18 अंक हो जाएंगे। अगर आरसीबी और पंजाब अपने दोनों मैच हार गए तो मुंबई का पहला क्वालिफायर खेलना तय हो जाएगा।