इशानवी ने जीते 2 रजत पदक
राजस्थान स्पीड स्केटिंग टीम में चयन
Updated: Dec 7, 2021, 21:06 IST
उदयपुर 7 दिसंबर 2021। आगामी 10 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली 59वी रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु उदयपुर की टाइनी टॉट्स की छात्रा इशानवी सोनी का राजस्थान स्पीड स्केटिंग टीम में चयन हुआ।
सेंट एंथोनीज़ में चयन हेतु प्रतिस्पर्धा में पूरे राजस्थान से 400 खिलाडि़यों ने भाग लिया। इस प्रतिस्पर्धा में इशानवी सोनी ने 2 रजत पदक 500 मीटर व 200 मीटर रेस में अपने नाम कर टीम में स्थान बनाया।
प्राचार्या कामना पुंजावत ने बताया कि इशानवी दिल्ली में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 5 से 7 आयु वर्ग में भाग लेंगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु टीम 9 दिसम्बर को कोच मयंक सोनी के साथ दिल्ली रवाना होगी।