जिज्ञासा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मुक्केबाजी में जीता रजत पदक
जिज्ञासा ने 65 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता
उदयपुर 14 मई 2025। बिहार की राजधानी पटना में आयोजित हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उदयपुर के मुक्केबाज जिज्ञासा पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता।
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुक्केबाज़ी प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि जिज्ञासा ने 65 किलो भार वर्ग में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता।
राजस्थान टीम की प्रशिक्षक महाराणा प्रताप खेल गांव की प्रशिक्षक शालिनी नरुका के प्रशिक्षण में राजस्थान टीम ने मुक्केबाज़ी में 2 स्वर्ण 1 रजत व 4 कांस्य पदक प्राप्त किए और राजस्थान टीम तीसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल, जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव फतेह सिंह राठौड़, अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, खेल प्रभारी ललित सिंह झाला, सेंट एंथोनी के प्रशिक्षक यश सिंह सिसोदिया, वंदन पवार एवं समस्त स्टाफ ने जिज्ञासा पटेल को बधाई दी।
जिज्ञासा पटेल सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रा हैं एवं विद्यालय में यश सिंह सिसोदिया एवं वंदन पवार से प्रशिक्षण प्राप्त करती है।