×

राउप्रावि भीलूराणा ने जीती जूड़ो चेम्पियनशिप

जिलास्तरीय U-14 जूड़ो कुश्ती जिम्नास्टिक प्रतियोगिता सम्पन्न

 

राहुल डाँगी-झँझेला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोडियात की मेजबानी में दिनांक 15 नवम्बर से चल रही U-14 जिलास्तरीय जूड़ो कुश्ती जिम्नास्टिक छात्र छात्रा प्रतियोगिता दिनांक 17 नवम्बर को सम्पन्न हुई। कुश्ती प्रतियोगिता चतर्भुज हनुमान व्यायामशाला में,जूड़ो प्रतियोगिता राउप्रावि भीलू राणा में एवम जिम्नास्टिक प्रतियोगिता पेसिफिक विश्वविद्यालय देबारी में आयोजित हुई। जूड़ो छात्र छात्रा में निम्न प्रतियोगी प्रथम रहे जिनका राज्य स्तर पर चयन हुआ।

छात्रा वर्ग में 23 kg में मनीषा कुंवर-वाजमिया,27 kg में सरस्वती कुमारी-गोवर्धन विलास, 32 kg में ज्योत्स्ना डांगी-द यूनिवर्सल, 36 kg में खुशब कुंवर-वाजमिया, 40 kg में याशिका सोनी-सेंट पॉल, 44 kg में मिनल-विजडम एकेडमी, +44kg में दिव्या पँवार-भीलूराणा, छात्र वर्ग में 25 kg में हिमांशु गायरी-कालारोही, 30 kg में लक्ष्यराज सिंह-द यूनिवर्सल, 35kg में जयेश-भीलूराणा, 40kg में मुकेश मीणा-भीलू राणा, 45kg में विन्देश राजोरा-एमडी एकेडमी, 50 kg में मधुर पूर्बिया-नोबल इंटरनेशनल, +50kg में ह्र्दयांश-सेंट मैथ्यूज कुश्ती छात्र प्रतियोगिता में 35kg में विनोद दामा-भमरा घाटी, 38kg में सुरमाल-चांदनी, 41 kg में सुनील डांगी-झँझेला, 44kg में चंद्रगुप्त सिंह-सेंट्रल एकेडमी, 48kg में मयूर पूर्बिया-नोबल इंटरनेशनल, 52 kg में सालिक अहमद-सेंट्रल एकेडमी, 57kg हर्ष रोत-सेंट एंथोनीज सेक्टर-4, 62kg में जसवंत गमेती-झँझेला, 68kg में राहुल डाँगी-झँझेला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उक्त सभी विजेता 27 नवम्बर से आयोजित होने वाले राज्य स्तर प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।जूड़ो प्रभारी सुशील सेन,कुश्ती प्रभारी सतीश चौधरी,जिम्नास्टिक प्रभारी जितेन्द्रसिंह ठाकुर थे।यह जानकारी शारीरिक शिक्षक राकेश अठवाल एवम किशन सोनी ने दी।