ज़िला शतरंज प्रतियोगिता: श्रेयन व वीरा अंडर-7, रिशान व आयत अंडर-11 चैंपियन
सुजयोत, कामाक्षी, सर्वेश, हिमानी उपविजेता
उदयपुर ज़िला अंडर-7 व अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता का समापन व पुरुस्कार वितरण रविवार को सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 3 में संपन्न हुआ। अंडर 7 के बालक वर्ग में श्रेयन गुप्ता ने प्रथम स्थान, सुजयोत मनोज काले ने द्वितीय स्थान, हियांश जैन ने तृतीय स्थान हासिल कर सुनहरी ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा जमाया। इसी तरह बालिका वर्ग में वीरा कागे ने प्रथम स्थान, कामाक्षी अग्रवाल ने द्वितीय स्थान, हियाना जैन ने तृतीय स्थान हासिल कर सुनहरी ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा जमाया।
साथ ही संपन्न हुई अंडर-11 प्रतियोगिता में बालक वर्ग मैं रिशान जैन ने प्रथम स्थान, सर्वेश कमलेश पन्धारे ने द्वितीय स्थान, अमय जैन ने तृतीय स्थान, लव अग्रवाल ने चतुर्थ स्थान व शौर्य चौधरी ने पाँचवा स्थान हासिल कर सुनहरी ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा जमाया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में आयत बजाज ने प्रथम स्थान, हिमानी छापरवाल ने द्वितीय स्थान, विहाना कोठारी ने तृतीय स्थान, कात्यायनी गोपाल ने चतुर्थ स्थान व लोरिशा कोठारी ने पाँचवा स्थान हासिल कर सुनहरी ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा जमाया।
प्रतियोगिता में पुरुस्कार वितरण समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता प्रायोजक रिठास कंपनी के मालिक संदीप चौहान, की और से गिफ्ट दिये गये। समारोह की अध्यक्षता सुश्री सोनल गैग ने की, व विशिष्ट अतिथि राजस्थान बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष फ़तह सिंह राठौड़, व सेंट्रल एकेडमी के प्रिंसिपल हनुमान प्रसाद जी व पुनीत सिंह पाहवा के द्वारा विजेताओं को ट्रॉफ़िज़ व सभी खिलाड़ियो को गिफ्ट दिये गये।
उदयपुर ज़िला शतरंज संघ के सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की चारों प्रतियोगिताओं में चयनित विजेता व उपविजेता सीकर व जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।