×

उदयपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 जनवरी तक 

प्रतियोगिता में 25 से अधिक जिलों के लगभग 600 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग लेंगे

 

उदयपुर,6 जनवरी। जिला कबड्डी संघ, उदयपुर की शुक्रवार को जिला संघ के कार्यालय में बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता जिला संघ के अध्यक्ष नानालाल वया ने की। जिला संघ के सचिव जलामचंद जैन ने बताया कि बैठक में राजस्थान राज्य जूनियर पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उदयपुर में 17 से 19 जनवरी तक आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । प्रतियोगिता में 25 से अधिक जिलों के लगभग 600 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शीघ्र ही अगली बैठक कर, विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाएगा । 

बैठक में तय किया गया कि राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली उदयपुर जूनियर पुरुष एवं महिला टीम का चयन, रविवार, दिनांक 7 जनवरी, दोहपर 3 बजे से, गांधी ग्राउंड में चयन ट्रायल के आधार पर किया जाएगा । चयन ट्रायल में भाग लेने वाले सभी पुरुष एवं महिला खिलाड़ी अपने-अपने आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र साथ में लेकर आए। ट्रायल में 20  वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे । चयन ट्रायल में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि गांधी ग्राउंड पर श्याम सुन्दर शर्मा एवं कोच कपिल जैन को दे सकते हैं ।

बैठक में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनोद साहू, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष नानालाल वया, सचिव जालमचंद जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवीर सिंह दिगपाल, कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा, रमेश सिंह चौहान, दिनेश डामोर, शोभा लाल पुर्बिया, कबड्डी कोच कपिल जैन सहित संघ के कई पदाधिकारी एवं वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित थे ।