खेलगांव शूटिंग रेंज का बेहतरीन प्रदर्शन, नेशनल में जीते पदक
आत्मीका गुप्ता ने 10 मीटर एयर राइफ़ल में कांस्य पदक एवं मिक्स टीम में स्वर्ण पदक, प्रधूमन सिंह ने एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता
उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगाँव शूटिंग रेंज के 25 निशानेबाज़ों ने भाग लिया
नेशनल राइफ़ल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित हुई 64वी राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता दिल्ली एवं भोपाल में कल 10 दिसम्बर को सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगाँव शूटिंग रेंज के 25 निशानेबाज़ों ने भाग लिया।
महाराणा प्रताप खेल गाँव की शूटिंग कोच आकांक्षा कानावत ने बताया की आत्मीका गुप्ता ने 10 मीटर एयर राइफ़ल में कांस्य पदक एवं मिक्स टीम में स्वर्ण पदक, प्रधूमन सिंह ने एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।
वहीं प्रियदर्शनी रानावत, शुभंगिनी शक्तावत ने महिला वर्ग व पुरुष वर्ग में जन्मजय सिंह सोलंकी, मोहित सिंह शेखावत, अजयप्रताप सिंह राठौड़, तेजेंद्र सिंह चौधरी ने इंडीयन टीम में ट्रायल के लिए क्वालिफ़ाई किया।
ज़िला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर ख़ुशी व्यक्त की। ज़िला खेल अधिकारी शकील हुसेन ने बताया की खेलगाँव में आधुनिक शूटिंग रेंज से खिलाड़ियों को लाभ हुआ हैं।