×

उदयपुर के कियाना व रिशान राज्य शतरंज में बने उपविजेता 

राष्ट्रिय स्पर्धा में लेंगे हिस्सा

 

उदयपुर । जयपुर में संपन्न हुई राजस्थान राज्य अण्डर-11 शतरंज प्रतियोगिता में एक बार फिर से उदयपुर के खिलाड़ियो ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ज़िले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में कुल 200 के ऊपर खिलाड़ियो ने भाग लिया इसमें बालिका वर्ग में 7 चक्रों में संपन्न हुई प्रतियोगिता में उदयपुर की कियाना परिहार ने काले मोहरों से खेलते हुए आख़िरी चक्र में भरतपुर की स्वरा खंडेलवाल को हराकर 6 अंकों से उपविजेता की ट्रॉफी हासिल की।

इसी तरह रिशान जैन ने बालक वर्ग में प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में जयपुर के काव्यांश जैन को हराकर 7 अंकों के साथ उपविजेता की ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया। वहीँ, बालिका वर्ग में हिमानी छापरवाल ने आठवाँ स्थान व आयात बजाज ने 14वां स्थान हासिल किया। इसके साथ ही बालक वर्ग में पार्श्व परमार ने उन्नीसवा स्थान, सर्वेश कमलेश पाँधरे ने इक्कीसवा स्थान हासिल किया। और अमय जैन , विश्वनाभ देवडा व श्रेयान गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

ज़िला शतरंज संघ के सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ी कोलकाता, 1 अक्टूबर से आंध्र प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय अंडर 11 शतरंज में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।