×

राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए उदयपुर टीम रवाना

पिछली बार उदयपुर की टीम चैम्पियन बनी थी
 

उदयपुर 19 मई 2022 । जयपुर में 20 मई से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय तृतीय राजस्थान स्टेट किक बॉक्सिंग चौंपियनशिप के लिए उदयपुर टीम रवाना हुई।

जिला सचिव पंकज चौधरी ने बताया कि उदयपुर टीम से अलग अलग आयु व भार वर्ग में कुल 22 खिलाडी उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। उदयपुर टीम के खिलाडी किक बॉक्सिंग के दो अलग अलग इवेंट पॉइंट फाइट व किक लाइट में भाग लेंगे।

अध्यक्ष डॉ. हीरेन्द्र कटारिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलग अलग जिलों के 300 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की सम्भावना है। उदयपुर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के चौयरमेन पुष्कर चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं अर्पित की। पिछली बार उदयपुर की टीम चैम्पियन बनी थी।

उदयपुर टीम से ये खिलाड़़ी ले रहे है भाग

बालक टीम - गौरिक खण्डेलवाल, हित वर्मा, देवेंद्र वर्मा, दिव्यांक मेनारिया, नयनदीप राठौड़, निवान पाल, कनिष्क सिंह अहारी, दिशान खंडेलवाल, मनन खंडेलवाल, सुधीर पूर्बिया, गगन अग्रवाल, अभिषेक डामोर, यश बंसल, भावेश चौधरी (कप्तान) 

बालिका टीम - आद्या अजय, नेत्रा श्रीमाली, हिमांगी शाह, दिशा मेनारिया, चार्वी अग्रवाल, पूर्वा श्रीमाली, कोमल सुथार, हर्षी जैन (कप्तान)

टीम कोच पंकज चौधरी,टीम मैनेजर हेमलता चौधरी भाग ले रहे है।