{"vars":{"id": "74416:2859"}}

महाशिवरात्रि क्रिकेट कप प्रतियोगिता का समापन 

एस एम बी बी टीम नाथद्वारा विजेता और जस्टिस क्लब कैलाशपुरी उप विजेता रही
 

उदयपुर 10 फ़रवरी 2025। ज़िले के कस्बे के समीपवर्ती बिलोता ग्राम के खेल मैदान पर कैलाशपुरी ग्राम पंचायत और ग्रामवासी की ओर से महाशिवरात्रि  क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 7 फरवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 तक आयोजित हुई। 

महाशिवरात्रि क्रिकेट कप प्रतियोगिता का फाइनल मुक एस एम बी बी टीम नाथद्वारा बनाम जस्टिस क्लब कैलाशपुरी खेल गया। जिसमें एस एम बी बी टीम नाथद्वारा विजेता और जस्टिस क्लब कैलाशपुरी उप विजेता रही। प्रत्येक मैच के अंत में अतिथियों द्वारा प्लेयर ऑफ द मैच का पारितोषिक दिया गया। मैच का लाइव कवरेज यूट्यूब और ऐप पर किया गया। अंपायर रवि नलवाया और राघव पायवाल रहे।

रविवार को सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रताप सिंह राठौड़ उपप्रधान बडगांव, कृष्ण गोपाल पालीवाल मावली विधान सभा प्रभारी, गोपाल नागदा, कैलाशपुरी ग्राम पंचायत प्रशासक नारायण लाल गमेती थे। कार्यक्रम आयोजक मनीष माली, हितेश जोशी, खुमान सिंह झाला, प्रदीप कांत माली थे।