×

राइफ़ल शूटिंग में माहिका ने स्वर्ण और जाह्नवी ने रजत पदक जीता 

उदयपुर की दोनों बेटियों पर समूचे मेवाड़ को गर्व

 

उदयपुर। दिल्ली स्थित डॉ करनी सिंह शूटिंग रेंज पर 26 अगस्त से चल रही 42वीं नार्थ ज़ोन (उत्तर भारत) निशानेबाज़ी प्रतियोगिता ने शॉटगन कि डबल ट्रैप स्पर्धा में व्यक्तिगत (गोल्ड मेडल) स्वर्ण पदक जीता साथ ही उदयपुर की जाह्नवी सोनी ने भी शॉटगन कि डबल ट्रैप स्पर्धा में व्यक्तिगत (सिल्वर मेडल) रजत पदक जीतकर रक्षा बंधन पर मेवाड़ का मान बढ़ाया। 

मेवाड़ी शूटिंग क्लब राजस्थान के डॉ जितेंद्र सिंह मायदा ने दोनों बेटियों और माता पिता के साथ उदयपुर और समूचे मेवाड़ को दोनों बेटियों गर्व है ।महिका के पिता किशन सिंह कितावत देर उदयपुर पहुँचे। जाह्नवी के पिता दीपक सोनी को भी कोच से देर रात बात की और बधाई दी।

राजस्थान राइफ़ल एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी ने बताया कि दोनों ही निशानेबाज़ अभी जयपुर स्थित जगतपुरा शूटिंग रेंज पर अभ्यास कर रही है। भाई बहन के इस राष्ट्रीय पर्व में ये साबित कर दिया की बेटियाँ किसी से कम नहीं।  उन्होंने दोनों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।