×

राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी में उदयपुर के मनवीर को स्वर्ण और नितिन को रजत

के वी एस राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी

 

उदयपुर 17 सितंबर 2024। चंडीगढ़ में आयोजित हुई के वी एस राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर के मुक्केबाज़ मनवीर सालवी ने शानदार प्रदर्शन करते  हुए स्वर्ण व नितिन सालवी ने रजत पदक प्राप्त किया।  

राजस्थान क्रीड़ा परिषद के मुक्केबाज़ी प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि अंडर 17 के 48 किलो भार वर्ग में मनवीर ने फाइनल में रांची के बॉक्सर मोहम्मद अर्सनन को हराकर विजेता बने। वंही नितिन सालवी अंडर 19 वर्ग के 46 किलो भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। 

नितिन ने अपने वर्ग में आंध्रप्रदेश, हरियाणा व सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के मुक्केबाज़ को हराकर फाइनल में पंहुचे, फाइनल में बेहद नजदीकी मुकाबले 3-2 अंको से दिल्ली के बॉक्सर से हार का सामना करना पड़ा व रजत पदक पर संतोष करना पड़ा।