×

मार्कोस के खिलाड़ियो का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में

प्रियंजली कंवर व देवेश डांगी का चयन किया गया

 

नेपाल के पोखरा में आयोजित चौथे टेफ्तिगास अंतरराष्ट्रीय यूथ गेम्स के लिए हुआ चयन

उदयपुर। मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी एवं फिटनेस क्लब इंडिया के दो खिलाड़ियो का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

मार्कोस एकेडमी की सह निदेशिका सेंसेई रुक्मणी लौहार ने बताया कि भारत सरकार से मान्यता प्राप्त दी असोसिएशन फ़ॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स के तत्वावधान में दिनांक 2 से 6 सितंबर तक नेपाल के पोखरा में आयोजित चौथे टेफ्तिगास अंतरराष्ट्रीय यूथ गेम्स के लिए मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी से प्रियंजली कंवर व देवेश डांगी का चयन किया गया। 

दोनो खिलाड़ी कराटे की प्रतियोगिता में भाग लेंगे दोनो खिलाड़ियो को प्रशिक्षण उदयपुर के जाने माने मार्शल आर्ट प्रशिक्षक रेन्शी मांगीलाल सालवी द्वारा दिया जा रहा है।