राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप ?
RCA की एड-हॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहानी ने RR पर 'मैच फिक्सिंग' के आरोप लगाए हैं
22 अप्रैल 2025। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL -2025) में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम मैच फिक्सिंग के विवाद में फंसती नज़र आर रही है। यह विवाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मौजूदा सीजन में हुई 2 रनों की हार को लेकर है।
एक समय राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी स्थिति में दिख रही थी। लेकिन, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज आवेश खान ने आखिरी ओवरों में मैच को अपनी टीम के पक्ष में कर दिया। इस हैरान करने वाले रिजल्ट के बाद राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन (RCA) की एड-हॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स पर 'मैच फिक्सिंग' के आरोप लगाए हैं।
श्री गंगानगर से विधायक और राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन (RCA) की एड-हॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स टीम पर गंभीर सवाल उठाए हैं और हार की वैधता पर संदेह जताया है। उन्होंने यह भी पूछा है कि सरकार द्वारा नियुक्त एड-हॉक कमेटी का आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के मामलों पर कोई नियंत्रण क्यों नहीं है।
उन्होंने कहा- राजस्थान में एड-हॉक कमेटी राज्य सरकार द्वारा नियुक्त की गई है। इसे पांचवीं बार बढ़ाया गया है। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी प्रतियोगिताएं बिना किसी समस्या के हों। लेकिन, जैसे ही आईपीएल आया, राजस्थान खेल परिषद ने इस पर नियंत्रण कर लिया। आईपीएल के लिए, BCCI ने पहले RCA को पत्र भेजा था न कि राजस्थान खेल परिषद को। उनका और राजस्थान रॉयल्स (RR) का बहाना है कि हमारे पास सवाई मानसिंह स्टेडियम से MoU नहीं है। अगर MoU नहीं है, तो क्या हुआ? क्या आप हर मैच के लिए राजस्थान खेल परिषद को भुगतान नहीं कर रहे हैं?
आपको बता दे कि पूर्व में 2013 में भी टीम के कुछ खिलाडी स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे। राजस्थान रॉयल्स के फ्रेंचाइजी के मालिक राज कुंद्रा पर सट्टेबाज़ी के आरोपों के चलते 2016 और 2017 के सीज़न से निलंबित कर दिया था।
जयदीप बिहानी ने BCCI और अन्य जांच एजेंसियों से इस मामले की जांच पड़ताल का आग्रह किया है। लगातार चौथी हार से राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम वर्तमान में अंक तालिका में आठवे स्थान पर है।
राजस्थान रॉयल्स (RR) प्रबंधन ने इन दावों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, “हम तदर्थ समिति के संयोजक द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हैं। इस तरह के सार्वजनिक बयान न केवल भ्रामक हैं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स, रॉयल मल्टी स्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (RMPL), राजस्थान खेल परिषद और बीसीसीआई की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं। वे क्रिकेट की अखंडता को भी धूमिल करते हैं।”
Source: Media Reports