वेस्ट जोन मुक्केबाजी में उदयपुर के मुक्केबाजों ने जीते पदक
अंडर-17 छात्रा वर्ग में चैंपियनशिप अपने नाम की
Oct 24, 2023, 12:54 IST
अजमेर में आयोजित हुई सी.बी.एस.ई वेस्ट जोन मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उदयपुर के सेंट एंथोनी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 छात्रा वर्ग में चैंपियनशिप अपने नाम की ।
गार्गी जुनेजा, जानवी राणावत, जिज्ञासा पटेल व विभूति मोड ने स्वर्ण पदक जीते और क्रिस्टीना फिलिप जॉर्ज, रिद्धि शर्मा व दिशा खटवानी ने कांस्य पदक जीते। अंडर-19 छात्रा वर्ग में कृति सांवरिया ने स्वर्ण पदक, रक्षिता जैन व संजरी सिंघवी ने रजत पदक जीता और अंडर-19 छात्र वर्ग में अभिषेक पटवा ने रजत पदक जीता।
विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसूजा एवं समस्त स्टाफ ने छात्राओं को बधाई प्रेषित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।