{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते पदक

1 स्वर्ण 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीता

 

उदयपुर 11 जून 2025। नीमकाथाना सीकर में आयोजित हुई 6वीं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीता। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य विलियम डिसूजा ने बताया कि नीमकाथाना जिले के गुधा पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई 6वीं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विद्यालय की विभूति मोड 66 से 70 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, लवी पालीवाल 50 से 52 भार वर्ग और आरुष बाबू 70 से 75 भार वर्ग में रजत पदक एवं क्रिस्टीना फिलिप जॉर्ज 52 से 54 भार वर्ग में कांस्य पदक पदक जीता। 

विभूति मोड आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी, विद्यालय के प्रधानाचार्य विलियम डिसुजा एवं समस्त स्टॉफ ने छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित की। सभी छात्र छात्राएं विद्यालय के मुक्केबाजी प्रशिक्षक यश सिंह सिसोदिया एवं वंदन पवार से विद्यालय में ही मुक्केबाजी का प्रशिक्षण ले रहे हैं।