मेवाड़ टूरिज्म कप 2025 डे-नाइट टूर्नामेंट 25 मार्च से 

पर्यटन से जुड़ी इकाइयों के खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

 
Mewar Tourism cup

उदयपुर 24 मार्च 2025। देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट में छठां संस्करण लेकर उदयपुर के पर्यटन इकाइयों से जुड़े व्यवसायी आ गए हैं। क्रिकेट और पर्यटन का यह अनोखा संगम इस बार 13 दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेन्ट 25 मार्च से शुरू होगा जिसका फाइनल 6 अप्रैल को खेला जाएगा। इस बार आईपीएल की तरह इम्पेक्ट प्लेयर का नियम भी रखा गया है।

आयोजक यदुराजसिंह कृष्णावत ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करना और खेल भावना को बढ़ावा देना है। उदयपुर के क्रिकेट प्रेमियों को नाइट क्रिकेट का रोमांच, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार माहौल देखने को मिलेगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी यह टी-20 के रूप में दिन-रात के मैच ही खेले जाएंगे और सभी मैच शहर के मध्य स्थित फील्ड क्लब में होंगे।

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में शहर की प्रमुख होटल्स, टूरिस्ट गाइड्स, इवेंट प्लानर्स और पर्यटन उद्योग से जुड़े अन्य प्रोफेशनल्स भाग लेंगे जो अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। आईपीएल फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पहले लीग मैच होंगे. फिर नॉकआउट राउंड और अंत में 6 अप्रैल को फाइनल खेला जाएगा।

कृष्णावत ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों में ट्राइडेंट, उदय विलास, लैक पैलेस, राफेल्स, औरेका लेमन ट्री, रेडिसन, पैरेलल होटल, लीला पैलेस, आईटीसी, मेवाड़ टूरिज़्म क्लब, राजपुताना टूरिज़्म क्लब, लीजेंड्स इलेवन, रॉयल एपीएल, रॉयल गाइड एयर उदयपुर इवेंट्स अलायंस शामिल हैं।