मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने मिलाप- 2024 स्पोर्ट्स कार्निवाल का उद्घाटन किया
उदयपुर 13 जनवरी 2024। जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने आज उदयपुर के बी.एन. कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर मिलाप - 2024 स्पोर्ट्स कार्निवाल का उद्घाटन किया।
क्रिकेट मैच की बॉल पूर्व प्रांतपाल अनिल नाहर ने फेंकी जिसे मंत्री खराड़ी ने बेट पर खेला। इस दौरान मैदान पर सभी टीमो के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर जीत के लिए शुभकामनाएं दी।
उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि खिलाड़ी जीतते हैं, तब भी गले मिलते हैं, हारते हैं तब भी गले मिलते हैं, यही हमारी खेल भावना है। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए खेल होते रहने चाहिए। समारोह में शहर विधायक ताराचंद जैन, लायंन वी. के लड़िया अन्य क्लब्स के पदाधिकारी समेत क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मौजूद थे।
मिलाप- 2024 में क्रिकेट के अलावा इंडोर स्टेडियम ओर कुम्भा सभागार में गायन, अंताक्षरी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तंबोला व अन्य खेल प्रतियोगिताएं हो रही है,जिनका समापन 14 जनवरी को पुरस्कार वितरण के साथ होगा।