×

लेकसिटी के मिताश साहू बने अंडर 15 चैंपियन

इंदौर इंटरनेशनल ओपन रेटिंग रैपिड चेस प्रतियोगिता

 

उदयपुर,10 जनवरी । लेकसिटी उदयपुर के खिलाड़ियों का इंदौर इंटरनेशनल ओपन रेटिंग रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में दबदबा रहा। यह प्रतियोगिता सुरुचि गार्डन इंदौर में संपन्न हुई। चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में मंगलवार को 368 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें अंडर 15 आयु वर्ग में मिताश साहू विजेता बने जिन्हें 2500 का पुरस्कार चमचमाती ट्राफी व मेडल प्रदान किया गया। 

साथ ही अंडर 13 आयु वर्ग में जेनिल परमार ने दसवां स्थान हासिल किया। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि मिताश साहू ने 9 चक्र पश्चात 6 अंक बनाएं साथ ही अपनी रैपिड रेटिंग में 56 अंकों का इजाफा किया इसी प्रकार जेनिल परमार, गौरीश अग्रवाल व, युवल परमार ने सराहनीय उत्कर्ष प्रदर्शन किया। 

इस अवसर पर राजस्थान राज्य शतरंज के उपाध्यक्ष राजेंद्र तेली, निलेश कुमावत, मनीष चंडालिया, राजस्थान राज्य शतरंज के कार्यकारिणी सदस्य शतरंज प्रशिक्षक व विकास साहू, कुशाल पटेल व समस्त लेकसिटी के सदस्यों व पदाधिकारी द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।