×

यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग में MLSU को दो कांस्य पदक

हर्ष जैन और अनमोल खत्री ने जीता कांस्य पदक

 

उदयपुर 8 मार्च 2024 । स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के पांचवे दिन अब तक हुए मुकाबलों में मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के 2 पुरुष खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया एवम् दोनों ने ही कांस्य पदक जीता।

यह जानकारी देते हुए डा. भीमराज पटेल, सचिव, विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल ने बताया कि किक लाइट इवेंट में विश्वविद्यालय के हर्ष जैन ने -74 किग्रा भार वर्ग में खेलते हुए बी. एन. विश्वविद्यालय के क्रिश चौहान व दक्षिणी बिहार विश्वविद्यालय के संजीत पिंघवा को हराकर कांस्य पदक जीता।  इसी प्रकार अनमोल खत्री ने क्वार्टर फ़ाइनल में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर के विनय साहू को हरा कांस्य पदक जीता। 

कल हुए मुकाबलों में गौरव कामरिया ने अवध विश्वविद्यालय के आशीष कुमार एवम् महात्मा गांधी विश्वविद्यालय केरल के जॉन बॉडी को हरा कांस्य पदक जीता।अब तक किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विश्वविद्यालय के 3 खिलाड़ी कांस्य पदक जीत चुके है व 3 खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंच चुके है। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल अध्यक्ष प्रो नीरज शर्मा, विश्वविद्यालय योग केन्द्र समन्वयक डा डी. एस. चैहान एवं डा हेमराज सिंह चौधरी, सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा ने भी शुभकामनाएं दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।