मेजबान MLSU की महिला हैण्डबॉल टीम शानदार प्रदर्शन जारी
उदयपुर 23 जनवरी 2024। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में अंतर विश्वविद्यालय वेस्ट जोन हैण्डबॉल प्रतियोगिता 2023-24 के चौथे दिन मेजबान मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की टीम ने अपने पहले लीग मुकाबला में अपने पूल के तीसरे मैच में महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर को 12-08 से हराकर पदक दौड़ में शामिल हुई।
आयोजन सचिव डॉ. भीमराज पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता के चौथे दिन टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रो. सी.पी. जैन, अधिष्ठाता, विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय, प्रो. पी.के. सिंह, पूर्व अधिष्ठाता, विश्वविद्यालय वाणिज्य महाविद्यालय, डॉ. सुशील गांधी, सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता, विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय, उदयपुर स्मार्ट सिटी सी.ओ. श्री छोगाराम देवासी(आर.ए.एस.), डॉ. हनुवंत सिंह राजपुरोहित आदि गणमान्य उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान व आयोजन सह-सचिव डॉ. हेमराज सिंह चौधरी ने उपरना व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। आयोजन अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के चौथे दिन अन्य लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार है
जनार्दन राय नागर विद्यापीठ ने पहले लीग मुकाबले में यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर को 32-23 से हराया।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने पहले लीग मुकाबले में महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर को 12-8 से हराया।
यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर ने दूसरे लीग मुकाबले में महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर को 29-15 से हराया।
जनार्दन राय नागर विद्यापीठ ने दूसरे लीग मुकाबले में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय को 30-15 से हराया।
कल प्रातःकालीन सत्र में चारों टीम अपना तीसरा लीग मैच खेलेगी और प्रात 10.30 बजे से समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसके मुख्य अतिथि कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुलपति, जनार्दन राय नागर विद्यापीठ, समारोह की अध्यक्षता प्रो. सुनीता मिश्रा, कुलपति, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं विशिष्ट अतिथि पारस सिंघवी, उपमहापौर, उदयपुर नगर निगम, अन्तर्राष्ट्रीय हैण्डबॉल कोच व खिलाड़ी श्रीमती मनीषा राठौड़ एवं जगदीशभाई त्रिवेदी, साहित्यकार होंगे।