{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के मोहित सिंह शेखावत ने जीता कांस्य पदक

मोहित सिंह ने 50 मीटर राइफ़ल प्रो जूनीयर वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत कर राज्य व उदयपुर का नाम रोशन किया

 

महाराणा प्रताप खेल गाँव में अभी 50 मीटर की शूटिंग रेंज नहीं होने के बावजूद भी शूटिंग कोच आकांक्षा कानावत ने ड्राय और होल्डिंग प्रेक्टिस करवा कर मोहित सिंह शेखावत को अच्छी तैयारी करवाई

उदयपुर 2 अप्रैल 2021 । नेशनल राइफ़ल एसोसीएशन ओफ इंडिया के तत्वावधान में जयपुर जगतपुरा शूटिंग रेंज में चल रही 40 वी नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में उदयपुर के मोहित सिंह ने 50 मीटर राइफ़ल प्रो जूनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत कर राज्य व उदयपुर का नाम रोशन किया।

जिला खेल अधिकारी शकील हुसेन ने बताया की महाराणा प्रताप खेल गाँव में अभी 50 मीटर की शूटिंग रेंज नहीं होने के बावजूद भी शूटिंग कोच आकांक्षा कानावत ने ड्राय और होल्डिंग प्रेक्टिस करवा कर मोहित सिंह शेखावत को अच्छी तैयारी करवाई।मोहित की इस उपलब्धि पर कोच आकांक्षा कानावत ने खुशि व्यक्त की।