मुस्लिम क्रिकेट लीग सीजन 4 का समापन
केकेआर चैम्पियन बना
उदयपुर 21 अप्रैल 2025। मुस्लिम क्रिकेट लीग सीजन 4 के समापन समारोह संपन्न हुआ जिसमे केकेआर चैम्पियन बना। फाइनल मैच में केकेआर ने 196 रन बनाए और ओरिएंटल क्रिकेट क्लब 172 ही रन बना पाई।
मुस्लिम क्रिकेट लीग के वसीम शेख और फराज़ अली ने बताया केकेआर के तालीम अली ने 70 रन और मोइन खान न 54 रन बनाए। ओरिएंटल क्रिकेट क्लब के सद्दाम शेख और अदनान ने 2-2 विकेट लिए, ओरिएंटल क्रिकेट क्लब रन का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी जिसमें सय्यद ज़मीर अली ने 71 और मोइज़ ने 49 रन बनाए। केकेआर के अमान अहमद ने 2, मोइन ने 2, मोहम्मद रेहान ने 3 विकेट लिए। इस टूर्नामेंट में रणजी प्लेयर मोहम्मद शफी, मोहम्मद तरीक, शाहरुख ने भी हिस्सा लिया ।
मुस्लिम क्रिकेट लीग सीजन 3 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि वंडर एकेडमी के मनोज चौधरी, अर्थ डायग्नोस्टिक के डेप्युटी सीईओ अर्पित सिंह, बडाला क्लासेज के डायरेक्टर राहुल बडाला, अर्थ डायग्नोस्टिक के डॉ खुर्शीद, मुस्लिम लाइफ केयर के फाउंडर फिरोज खान अब्बासी, लेक सिटी ट्रैवल्स के अब्दुल कादर खान, उदयपुर क्रिकेट उपाध्यक्ष अनीस इकबाल, अतिथि रियाज़ हुसैन पूर्व पार्षद ,समाज सेवी-वकार, ज़हीर, रईस, शकील थे। कार्यक्रम का संचालन आर्किटेक्ट इज़हार हुसैन ने किया ।