नेशनल युथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उदयपुर के नमन का शानदार प्रदर्शन तीसरा स्थान प्राप्त किया
नमन शर्मा राजस्थान सरकार के बॉक्सिंग कोच नरपत सिंह चुण्डावत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
गंगटोक सिक्किम में आयोजित हुई छटी नेशनल युथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उदयपुर के नमन शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।
राष्ट्रीय स्तर पर ये पहला पदक है
राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने बताया की 2016 में बॉक्सिंग में युथ वर्ग के पश्चात उदयपुर के किसी भी बॉक्सर का युथ में राष्ट्रीय स्तर पर ये पहला पदक है।
उदयपुर आने पर उनका शानदार स्वागत किया जाएगा
नमन पिछले कई वर्षों से लगातार राज्य विजेता रहे है। नमन शर्मा राजस्थान सरकार के बॉक्सिंग कोच नरपत सिंह चुण्डावत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उदयपुर आने पर उनका शानदार स्वागत किया जाएगा । इस उपलब्धि पर जिला मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, जिला खेल अधिकारी सुनीता भंडारी, वरिष्ठ खेल अधिकारी खेल गांव ललित सिंह झाला, हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी, राजस्थान मुक्केबाज़ी संघ के ओर से ओ सी चेयरमैन दलपत सिंह चुण्डावत, जिला मुक्केबाज़ी संघ के समस्त सदस्यों एवं बॉक्सर्स ने बधाई प्रेषित की है।