×

राष्ट्रीय युथ मुक्केबाज़ी में उदयपुर के नमन शर्मा का शानदार प्रदर्शन

नमन क्वार्टर फाइनल मे पहुंचे..

 

गंगटोक, सिक्किम मे चल रही राष्ट्रीय युथ मुक्केबाज़ी में उदयपुर के मुक्केबाज़ नमन शर्मा का शानदार प्रदर्शन जारी है।

राजस्थान क्रीड़ा परिषद के बॉक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि नमन शर्मा ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के मुक्केबाज़ों को हराकर राष्ट्रीय युथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 60 किलो भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। चुण्डावत ने बताया कि नमन शर्मा के अलावा उक्त प्रतियोगिता में हैवी वैट वर्ग में उदयपुर से ज्योतिर्मय सोनी भी प्रतिस्पर्ध कर रहे हैं।