×

राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए पूना पंहुचे उदयपुर के खिलाड़ी

आज से शुरू होंगे उदयपुर के मैच

 

नवम्बर माह में उदयपुर में सम्पन्न हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत इन खिलाड़ियों ने राज्य टीम में अपनी जगह बनाई


महाराष्ट्र के पूणे के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में आज से प्रारम्भ हुई 5 दिवसीय जूनियर व कैडेट वर्ग की राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये उदयपुर से 13 खिलाड़ियों का एक दल आज पूणे पंहुच गया। यह दल राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहा है। बुधवार से उदयपुर के मैच प्रारम्भ होंगे।
 

उदयपुर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला सचिव पंकज चौधरी ने बताया कि हाल ही नवम्बर माह में उदयपुर में सम्पन्न हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत इन खिलाड़ियों ने राज्य टीम में अपनी जगह बनाई।
 

चौधरी ने बताया कि बालक वर्ग में दिशान खंडेलवाल, मनन खंडेलवाल, पार्थ अग्रवाल, अहद अहमद, गगन अग्रवाल, भव्य श्रीमाली, दिविज सौलंकी, हर्ष जैन, अनमोल खत्री, भावेश चौधरी व बालिका वर्ग में चार्वी अग्रवाल, हर्षी जैन व पूर्वा श्रीमाली अलग अलग भार व आयु वर्ग में भाग ले रहे है। राजस्थान टीम के कोच कुणाल शर्मा, अर्जुन सिंह राठौड़ व अंजली जोशी है जबकि पंकज चौधरी प्रतियोगिता में रेफरी व निर्णायक की भूमिका निभा रहे है।