राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दूसरे दिन छाए उदयपुर के खिलाड़ी
अहद अहमद को कड़े संघर्ष में 1 पॉइंट के अंतर से तमिलनाडु के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा
Dec 23, 2021, 20:49 IST
25 दिसम्बर तक पुणे में चल रही राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज बुधवार को उदयपुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उदयपुर एसोसिएशन के सचिव पंकज चौधरी ने बताया कि कल शाम तक उदयपुर के हुए 5 मुकाबलों में दिविज सौलंकी ने हरियाणा के आदित्यशर्मा, दिशान खण्डेलवाल ने गुजरात के दर्श सुरति , हर्षी जैन ने महाराष्ट्र की रंजना , भावेश चौधरी ने महाराष्ट्र के अरिंदम को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
इसी प्रकार अहद अहमद को कड़े संघर्ष में 1 पॉइंट के अंतर से तमिलनाडु के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा।