उदयपुर में पहली बार आयोजित होगी नेशनल लेवल मुस्लिम क्रिकेट लीग
पहली नेशनल लेवल मुस्लिम क्रिकेट लीग टूर्नामेंट MCL गोल्ड 2023 के आयोजकों को कुंवर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की शुभकामनाएं
उदयपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनीस इकबाल ने बताया कि MCL गोल्ड 2023 टूर्नामेंट का आयोजन मार्च महीने के 6 तारीख से 14 तारीख के बीच उदयपुर स्थित फील्ड क्लब के क्रिकेट ग्राउंड पर होने जा रहा है।
इसी सिलसिले में आज दिनांक 24 फरवरी को एक शिष्टाचार मुलाकात में कुंवर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने आयोजकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने ट्रॉफी का अवलोकन किया और आगन्तुक खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। उन्होंने आयोजकों को भरोसा दिलाया हैं के वह स्वयं 6 मार्च से आयोजित होने वाले इस खेल प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर अनीस इक़बाल ने बताया कि इसके अंतर्गत पहली बार उदयपुर में नेशनल लेवल मुस्लिम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मार्च माह में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमे स्टेट और नेशनल के खिलाडी हिस्सा लेंगे।
इस मुलाकात में शहर के जाने माने समाजसेवी मोहम्मद आरिफ, आसिफ रजा, पूर्व पार्षद मोहम्मद रियाज, कांग्रेस नेता फराज खान और समाजसेवी हारून खान मौजूद रहे।