×

निश्चय सिंह चौहान का भारतीय ड्रैगन बोट टीम मे चयन 

निश्चय सिंह चौहान फतेहसागर पर संचालित रिजनल कायाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षण केंद्र पर कायकिंग कैनोइंग खेल के कोच भी है

 

उदयपुर 25 जून 2024 । शहर के कायाकिंग एवं कैनोइंग कोच निश्चय सिंह चौहान का बतौर खिलाडी के रूप में भारतीय ड्रैगन बोट टीम मे चयन हुआ है। 

भारतीय ड्रेगन बोट के चेयरपर्सन दिलीप सिंह चौहान और कैनो स्प्रिंट चेयरमैन पियूष कच्छवाहा ने बताया की निश्चय सिंह चौहान फतेहसागर पर संचालित रिजनल कायाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षण केंद्र पर कायकिंग कैनोइंग खेल के प्रशिक्षक (कोच) भी है।

निश्चय सिंह चौहान रशिया (बरनॉल) में दिनाँक 28 से 30 जून 2024 को आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता हेतु 24 जून को दिल्ली से रवाना होंगे उक्त प्रतियोगिता में भारतीय टीम से कुल 14 खिलाडी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा विश्व भर के करीब 1200 से ज्यादा श्रेष्ठ खिलाड़ी अपने अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राजस्थान कयाकिंग संघ के सचिव ने बताया कि निश्चय सिंह चौहान अंतरराष्ट्रीय कैनो फेडरेशन और भारतीय कायाकिंग एवं कैनोइंग संघ से से मान्यता प्राप्त कोच है तथा विगत 12 वर्षो से इस खेल का प्रशिक्षण फतेहसागर पर संचालित रिजनल कायाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षण केंद्र पर बच्चो के दे रहे है अभी तक इनसे प्रशिक्षण प्राप्त 6 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में कर चुके है तथा लगभग 80 से ज्यादा खिलाड़ीयो के पास राष्ट्रीय पदक है।

इस उपलब्धि पर निश्चय सिंह चौहान को राजस्थान कैनो स्प्रिंट चेयरमैन पियूष कच्छवाहा, राजस्थान कायाकिंग संघ के अध्यक्ष आर. के धाभाई, उपाध्यक्ष चंद्र गुप्त सिंह चौहान, संघ के उपाध्यक्ष भगवान स्वरुप वैष्णव, राजस्थान ड्रैगन बोट चैयरमेन अजय अग्रवाल, सालालोम चैयरमेन नवल सिंह चुण्डावत, चैयरमेन तुषार मेहता, तकनीकी सलाहकार दीपक गुप्ता, त्रिलोक वैष्णव राजस्थान कायाकिंग कैनोइंग संघ के अधिकारियो ने उक्त प्रतियोगिता मे पदक जितने के लिए शुभकामनायें प्रेषित की।