×

ओपन फिडे रेटिंग शतरंज में उदयपुर के व्रशंक व दक्षिता बने विजेता

राज्य स्तरीय जूनियर ओपन व बालिका फिडे रेटिंग शतरंज संपन्न

 
शतरंज से होता है बौद्धिक विकास- जयंत आडवाणी

उदयपुर 1 अगस्त 2023। राजस्थान राज्य शतरंज संघ की मेजबानी में व चेस इन लेकसिटी, बुद्धिबल सेवा संस्थान, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान राज्य स्तरीय जूनियर ओपन व बालिका फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का समापन भुवाणा स्थित अर्बन स्क्वायर मॉल में हुआ। 

आयोजन सचिव विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जयंत आडवाणी पुत्र लालकृष्ण आडवाणी पूर्व उप प्रधानमंत्री, उद्धव पोदार एमडी भूमिका एंटरप्राइजेज, अशोक भार्गव सचिव राजस्थान राज्य शतरंज संघ, तुषार मेहता मुख्य संरक्षक लेकसिटी, कृष्ण गोपाल शर्मा उपाध्यक्ष द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। राजस्थान राज्य ओपन और गर्ल्स जूनियर फीड रेटिंग शतरंज चैम्पियनशिप (यू-19) प्रतियोगिता उर्बन स्क्वेयर मॉल में सम्पन्न हुई। 

ओपन वर्ग के चीफ आर्बिटर दक्ष जैन ने बताया कि ओपन वर्ग में उदयपुर के व्रशंक चौहान ने ओपन का किताब जीता और उन्हें ट्रॉफी व ₹7000 नकद पुरस्कार दिया गया, द्वितीय बीकानेर के हर्षवर्धन स्वामी को ट्रॉफी व ₹5500 की नकद राशि, तृतीय उदयपुर के आयुष भोजक को ट्रॉफी व ₹4500 रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ। 

चौथे गंगानगर के अमन बलाना को ₹3500 रुपये नकद और ट्रॉफी, पाँचवे पर भीलवाड़ा के अलौकिक माहेश्वरी को ₹3000 रुपये नकद, छठे पर उदयपुर के प्रणय चोरडिया को ₹2000 रुपये नकद, सातवे पर उदयपुर के गीत जैन को ₹1500 रुपये नकद, जयपुर के सिद्धांत चतुर्वेदी, राज कपूर, उज्ज्वल दीप कर्मशाह आठवे, नवे और दसवे पर आने वाले पुरस्कारों के रूप में ₹1000 का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ। 

इसी प्रकार, बालिका वर्ग की चीफ आर्बिटर मोनिका साहू ने बताया कि उदयपुर की दक्षिता कुमावत ने गर्ल्स का किताब जीता और उन्हें ट्रॉफी व ₹7000 नकद पुरस्कार दिया गया, द्वितीय भीलवाड़ा की नंदिनी पुरोहित को ट्रॉफी व ₹5500 की नकद राशि, तृतीय उदयपुर की कियाना परिहार को ट्रॉफी व ₹4500 रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ। 

चौथी जयपुर की आशी उपाध्याय को ₹3500 रुपये नकद और ट्रॉफी, पांचवी जोधपुर की नाव्या राठी को ₹3000 रुपये नकद, छठी बीकानेर की अनन्या संखला को ₹2000 रुपये नकद, सातवी बीकानेर की प्रिया संखला को ₹1500 रुपये नकद, आराध्य उपाध्याय, यशा कलवानी, तेजश्विनी शर्मा क्रमशः आठवीं, नवीं और दसवीं पर आने वाले पुरस्कारों के रूप में ₹1000 का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ। 

प्रतियोगिता के फेयर प्ले आर्बिटर नीलेश कुमावत ने बताया कि ओपन वर्ग में आने वाले पुरस्कारों में अंडर 7 में अभिवादन, भड़ूका युवराज वैष्णव, अभ्युदय भड़ूका, सुज्योत मनोज काले, गाटिक व्यास, अयानश चौधरी, समर्थ बांगड़, अंडर 9 में अमय जैन, ऋषान जैन, ऋषेन जिलोवा, विभोर चोपड़ा, ऋषि चतुर्वेदी, अंशित डाड, प्रियांशु नायक, क्षितिज यादव, अर्जव जैन, परम वधवानी, तेजस बापीवाल, अगस्त्य लोधा, शौर्य चौधरी, भाव्यम माहेश्वरी, हार्दिक बलानी, अंडर 11 में ओजस जोशी, दक्ष सिंह, हर्षवर्धन सिंघ परिहार, काव्यांश जैन, प्रभात शर्मा, दर्श राठी, आरुष जैन, नील मिधा, तरुण आंडाना, आयुष्मान गौरव राजपुरोहित, धनंजय शुक्ला, अर्णव सूर्या, अर्णव भट्ट, काव्यांश वैष्णव, सर्वेश कमलेश पांधरे अंडर 13 में ओजस माहेश्वरी, मनव कुमार, हर्षुल सोनी, अक्षत कुमार लखाड़ा, ध्रुविन जैन, मेहुल पालीवाल, साहू मितांश, अद्विका सरुपरिया, साहू अनिरुद्ध, मोहक हरमोर, धैर्य चौधरी, ताग्या पर्तनी, अक्षत जैन, प्रत्युष भट्टाचार्य, आर्यन डाड, उनरेटेड में मानस मुनेट, वसिता हर्ष, सौरभ परमार, अंशु सैनी, दिव्यांशु सहल, गर्वित मंत्री, यशांश कुमार लखाड़ा, दर्शील चित्तोड़ा, नील शर्मा, गौरीश अग्रवाल, कार्तिक मुंडडा, अक्षंस जोशी, आशीष कुमार चिपा, अक्षत पुरोहित, लक्ष्य राज व्यास क्रमशः प्रथम 15 स्थान पर ट्रॉफी प्राप्त करी। 

प्रतियोगिता के डेप्यूटी चीफ आर्बिटर भवेश पंडियार ने बताया कि आन्य कैटेगरी के परिणाम इस प्रकार रहे: अंडर 7 में वीरा कागे, कनिष्का खराड़ी, अंडर 9 में यशस्विनी भट्टाचार्य, लोरिशा कोठारी, विहाना कोठारी, साहू मोनिश्का, खुशमिता पालीवाल, जिज्ञाशी शर्मा, अदिति सैन अंडर 11 में आयात बाजाज, शिवांगी राठौड़, यशिका चौधरी, नंदिनी बिश्नोई, गीत विराणी, रिया भारद्वाज, काव्या ठाकुर, किंजल भावसर अंडर 13 में तमन्ना गुप्ता, कनिष्क आंडाना, निष्ठा मानसिंगका, चार्वि माहेश्वरी, साची जैन, प्रतिष्ठा जारोली, तनिष्का कल्याणा, भाव्या माहेश्वरी अनरेटेड में किंजल जैन, ऋतिक्षा विजय, मानसवी पालीवाल, हर्षिता आंडाना, रिद्धिश्री भोई, ओजस्विनी शर्मा, मीनल पालीवाल, भूमिका साहू, त्रिषा सरुपरिया, खुश्वी सिंघवी प्रथम 10 स्थान पर रहे प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान की गई।