×

दो दिवसीय फार्माको फिएस्टा- 2023 कार्यक्रम का हुआ आगाज़

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी छात्र परिषद द्वारा आयोजित
 

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी छात्र परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय फार्माकोफिएस्टा- 2023 कार्यक्रम का आगाज़  मंगलवार 25 अप्रैल 2023 को हुआ।  

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मयूर रावल द्वारा फीता काटकर किया गया। अतिथि के तौर पर गीतांजली हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतीम तंबोली एवं गीतांजली यूनिवर्सिटी के ज्वाइंट रजिस्ट्रार भूपेंद्र चित्तौड़ा मौजूद थे।  

मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे शार्क टैंक जी.आई.पी, अंताक्षरी आर्म रेस्टलिंग तथा चित्रकला का आयोजन किया गया।  फार्माको फिएस्टा- 2023 का आयोजन संस्था प्रधान महेंद्र सिंह राठौर तथा अतिरिक्त प्रधानाचार्य उदीची कटारिया के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है।