×

राष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर के खिलाडियों ने दिखाया दमखम 
 

पदक जीतने पर किया स्वागत 
 
प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर करते हुए 1 स्वर्ण 4 रजत व 3 कांस्य पदक प्राप्त किये। 
 

29 वी राष्ट्रीय सीनियर व मास्टर्स स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व इनकलाइन् बेंच प्रेस महिला / पुरुष प्रतियोगिता 25 से 28 दिसंबर 2019 को गुरु गोविंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर करते हुए 1 स्वर्ण 4 रजत व 3 कांस्य पदक प्राप्त किये। 

राजस्थान स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के सचिव चंद्रेश सोनी के अनुसार मास्टर 1 वर्ग में 68 किलोग्राम भार वर्ग में नगेन्द्र सेन ने 312.5 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया। 76  किलोग्राम भार वर्ग में रामचंद्र शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 

मास्टर 2 में 60 किलोग्राम भार वर्ग में कोमल कुमार राठौड़ 105 किलोग्राम भार वजन उठा कर रजत पदक प्राप्त किया। 95 किलोग्राम भार वर्ग में दिनेश व्यास ने 312.5 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी क्रम में 68 किलोग्राम भार वर्ग में मदन सोनी ने 257.5 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया।  इसी भार वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक गौड़ ने में 380 किलोग्राम भार वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किया। 

मास्टर 3 के 76 किलोग्राम भार वर्ग में हरीश चावला ने 115 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया। 68 किलोग्राम भार वर्ग में अब्दुल हफीज ने 132.5 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किया। 

महिला वर्ग में उदयपुर की मात्र एक खिलाड़ी 68 किलोग्राम वर्ग में शिवकन्या राठौड ने बेंच प्रेस में 55 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक एवं स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में 195 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया । शिवकन्या राठौड़ ने राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में हेकलिफ्ट में नया कीर्तिमान स्थापित किया। 

चेयरमैन प्रमोद ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कमलेश शर्मा, शेखर शर्मा, विनोद साहू, गोविंद प्रजापत, हर्षित बापना ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनका माला पहनकर स्वागत कियाद्य राज्य संघ के चेयरमैन प्रमोद सामर द्वारा आगामी माह में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह किया जाएगा।