उदयुपर पुलिस के जवान ने पावरलिफ्टिंग में जीता कांस्य पदक
बेकरिया थाने में तैनात कांस्टेबल विनोद कुमार ने 66 kg वेट केटेगरी में 447.5 किलोग्राम वेट उठाकर जीता कांस्य पदक
Nov 17, 2022, 21:09 IST
उदयपुर 17 नवंबर 2022 । पुलिस थाना बेकरिया पर तैनात कांस्टेबल विनोद कुमार ने 16.11.2022 कों पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित 71वी ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर चैम्पियनशिप 4TH & 20TH 2022 में कस्य पदक जीता।
विनोद कुमार ने पावरलिफ्टिंग गेम्स में 66 किलोग्राम वेट केटेगरी में 447.5 किलोग्राम वेट उठाकर कांस्य पदक जीतकर अपने परिवार, उदयपुर पुलिस व राजस्थान पुलिस का देशभर में नाम रोशन किया ।