×

लवकुश इनडोर स्टेडियम में संपन्न हुई पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता

जूनियर स्ट्रांग मेन ऑफ़ उदयपुर का ख़िताब गौरव साहू व स्ट्रांग वूमेन का ख़िताब प्राची सोनी ने जीता

 

उदयपुर, 4 मई 2024। जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में 43वीं जिला जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता लवकुश इनडोर स्टेडियम में संपन्न हुई I प्रतियोगिता में जूनियर स्ट्रांग मेन ऑफ़ उदयपुर का ख़िताब उदयपुर के युवा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने जीता जबकि जूनियर स्ट्रांग वूमेन का ख़िताब प्राची सोनी ने जीता एवं सब-जूनियर स्ट्रांग वूमेन, कीर्ति चौहान बनी I सब-जूनियर स्ट्रांग मेन हरिओम निशाद बने l

यह जानकारी देते हुए जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि प्रतियोगिता के बाद आयोजित हुए पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी भूषण श्रीमाली थेl कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने की, विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनोद साहू थे, कार्यक्रम का संचालन राजुमारी यादव ने किया I धन्यवाद की रस्म जिला संघ के चेयरमैन कमलेश शर्मा ने अदा की I प्रारंभ में अतिथियों का उपरणा पहनाकर स्वागत किया I

 जिला संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :- जूनियर पुरुष वर्ग 59 किलो भार वर्ग में गौरव साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 565 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता व स्ट्रांग मेन बने, गोविंद सिंह राजपूत ने रजत पदक जीता I 66 किलोग्राम भार वर्ग में विनय सोनी ने 605 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता I 83 किलोग्राम भार वर्ग में विक्रम नैनानी ने स्वर्ण पदक, मंजीत सिंह ने रजत पदक, व सन्नी सचदेव ने कांस्य पदक जीता I

93 किलोग्राम भार वर्ग में तनिष्क सुखवाल ने स्वर्ण पदक, 105 किलोग्राम भार वर्ग में युद्धवीर सिंह राठौर ने 760 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता I 120 किलो भार वर्ग में कुशाग्र गुर्जर ने स्वर्ण पदक जीता l जूनियर महिला वर्ग में 43 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी रावत ने स्वर्ण, 47 किलो भार वर्ग में मानसी शर्मा ने स्वर्ण पदक, 57 किलोग्राम भार वर्ग में गजल भटनागर ने स्वर्ण पदक, 63 किलोग्राम भार वर्ग में प्राची सोनी ने स्वर्ण पदक, 69 किलोग्राम भार वर्ग में मीमांशा जोशी ने स्वर्ण पदक व भावना सोलंकी ने रजत पदक जीता l 76 किलोग्राम भार वर्ग में गजल जैन ने स्वर्ण पदक व अपूर्वा शर्मा ने रजत पदक जीता l 84 किलो भार वर्ग में हर्षी बोलिया ने स्वर्ण पदक व 84 किलो से अधिक भार वर्ग में नीलम डांगी ने स्वर्ण पदक जीता I

सब जूनियर बालक वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में रुपेश बरंडा ने स्वर्ण पदक, बालकिशन पालीवाल ने रजत पदक जीता l 59 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु घावरी ने स्वर्ण पदक, पार्थ सोनी ने रजत पदक जीता, 66 किलोग्राम भार वर्ग में पीयूष राज भोई ने स्वर्ण पदक, चित्रांश गंचाल ने रजत पदक व प्रियांश साहू ने कांस्य पदक जीता I 74 किलोग्राम भार वर्ग में हरिओम निषाद मल्ला ने स्वर्ण पदक, भूमित सोनी ने रजत पदक एवं शिवम् पंवार ने कांस्य पदक जीता I 83 किलोग्राम भार वर्ग में चिराग हासिजा ने स्वर्ण पदक, धीरज गुर्जर ने रजत पदक जीता I 105 किलोग्राम भार वर्ग में चन्द्र शेखर सैन ने स्वर्ण पदक जीता I

सब जूनियर बालिका वर्ग में 43 किलोग्राम भार वर्ग में साधना खोईवाल ने स्वर्ण पदक, 47 किलोग्राम भार वर्ग में हंसिका कामोया ने स्वर्ण पदक एवं अक्षरा पंवार ने रजत पदक जीता, 52 किलोग्राम भार वर्ग में कीर्ति चौहान ने स्वर्ण पदक जीता एवं गरीमा सोलंकी ने रजत पदक जीता I 76 किलो भार वर्ग में यशस्विनी रेखिता ने स्वर्ण पदक जीता l

वही मास्टर वर्ग में विजय कुमार हसीजा, सोहन नलवाया, ओम सिंह चौहान, अब्दुल हफीज, हरीश चावला ने स्वर्ण पदक जीते I जबकि मास्टर महिला वर्ग में पायल नलवाया, एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी राजकुमारी यादव ने स्वर्ण पदक जीता I सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का राज्य टीम के लिए चयन किया गया। चयनित खिलाडी 11 से 12 मई को उदयपुर में ही आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य जूनियर, सब जूनियर एवं मास्टर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे I