राजस्थान राज्य सीनियर जूनियर सब जूनियर एवं मास्टर क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता कल
प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं
चयनित टीम केरल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी
राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ एवं जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में गुरु गोविंद सिंह स्कूल सभागार में कल दिनांक 4 से 5 दिसंबर तक राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर , सब -जूनियर एवं मास्टर क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगाl यह जानकारी देते हुए राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 जिलों की लगभग 250 से अधिक पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं l
प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं l जिसमें उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजकुमारी यादव, गौरव साहू, बीकानेर के राहुल जोशी,जयपुर के महेश खंडेलवाल, अलवर के आशीष जैमन के साथ ही राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर के अन्य खिलाड़ी भाग रहे हैंl प्रतियोगिता के आधार पर राजस्थान टीम का चयन किया जाएगा, चयनित टीम केरल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेगीl
कार्यक्रम के संयोजक भूषण प्रकाश श्रीमाली ने बताया कि प्रतियोगिता की सारी तैयारियां कर ली गई है, खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था जैन धर्मशाला हाथीपोल में की गई है , वहीं बाहर से आए निर्णायक की व्यवस्था होटल में की गई है। सभी खिलाड़ियों के लिए खाने की व्यवस्था रखी गई है l राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के पर्यवेक्षक के रूप में हनुमानगढ़ के खेल अधिकारी सीताराम जी प्रजापत उपस्थित रहेंगे।
वहीं पावरलिफ्टिंग इंडिया के पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश इंदौर के दिनेश पालीवाल भी उपस्थित रहेंगेl राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 4 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे गुरु गोविंद सिंह स्कूल सभागार में होगा l उसके पश्चात प्रतियोगिता शुरू कर दी जाएगी l प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 53, 59 , 66, 74 , 83, 93, 105 120 , व 120 से अधिक भार वर्ग के मुकाबले होंगे l
महिलाओं में 43 , 47 , 52, 57, 63 , 69, 76 , 84 एवं 84 किलो से अधिक भार वर्ग के मुकाबले होंगेl सभी विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया जाएगा l साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट लिफ्टर ऑफ राजस्थान के खिताब से भी नवाजा जाएगा। खिलाड़ियों द्वारा जीते हुए पदक के आधार पर टीम चैंपियनशिप का निर्णय किया जाएगा