प्रगति मेनारिया बनी राज्य प्रतियोगिता की रेफरी
प्रगति मेनारिया अब राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रेफरी जज की भूमिका निभाएंगी
May 16, 2023, 20:15 IST
उदयपुर 16 मई 2023 । पिछले दिनों जयपुर में सम्पन्न हुए राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन की रेफरी जज की परीक्षा को पास करते हुए उदयपुर की प्रगति मेनारिया अब राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रेफरी जज की भूमिका निभाएंगी।
राजस्थान मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ , जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी व राजस्थान मुक्केबाजी संघ के आर ओ सी चेयरमैन दलपत सिंह चुण्डावत, जिला मुक्केबाजी संघ के समस्त सदस्यों ने प्रगति को हार्दीक बधाई एंव उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
इससे पूर्व जयपुर में हुई बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्टार वन रेफरी जज की परीक्षा मे समर फतह सिंह राठौड़ ने पास की थी।