{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के बॉक्सर प्रियदर्शी राष्ट्रीय खेलों के क्वार्टर फाइनल में

प्री क्वार्टर में चंडीगढ़ के बॉक्सर को हराया 

 

उदयपुर 31 जनवरी 2025। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले के लेलु गांव में चल रहे 38वे नेशनल गेम्स में उदयपुर के मुक्केबाज़ 71 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। 

राजस्थान टीम के बॉक्सिंग कोच नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि प्रियदर्शी ने प्री क्वार्टर में चंडीगढ़ के बॉक्सर को एक तरफा हराते हुए क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया। 

चुण्डावत ने बताया कि प्रियदर्शी ने चंडीगढ़ के बॉक्सर सचिन सिंह पर इस कदर पंच बरसाए के रेफरी को दूसरे राउंड के बाद की बाउट को रोकना पड़ा और प्रियदर्शी को विजय घोषित किया। प्रियदर्शी पिछले राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता खिलाड़ी है।