राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी में प्रियदर्शी करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व
प्रियदर्शी 71 किलो भार वर्ग में प्रदेश की कमान संभालेंगे
उदयपुर 6 जनवरी 2025। बरेली (उत्तर प्रदेश) में 7 जनवरी से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर के प्रियदर्शी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव फतह सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रियदर्शी 71 किलो भार वर्ग में प्रदेश की कमान संभालेंगे। प्रियदर्शी राज्य क्रीड़ा परिषद के मुक्केबाज़ी प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत के प्रशिक्षु हैं।
जिला मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, दलपत सिंह चुण्डावत, खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल, महाराणा प्रताप खेल गांव के प्रभारी अधिकारी ललित सिंह झाला, हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी, बालू लाल खोखावत, कुलदीप जोशी, उमेश भारद्वाज, पुष्कर शर्मा, उदयपुर के समस्त मुक्केबाजों, जिला मुक्केबाज़ी संघ के अन्य पदाधिकारियों, विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।